Saturday 20 June 2020

21 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण, जानिए ग्रहण लगने का समय



आप सभी को बता दें कि आने वाले 21 जून को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. ऐसे में इस बार सूर्य ग्रहण अपने देश में भी देखा जाएगा. वहीं सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखने का प्रयास ना करें क्योंकि इस ग्रहण का बुरा प्रभाव सबसे अधिक आंख पर ही पड़ने वाला है. आप सभी को बता दें कि यह ग्रहण इस साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. वहीं सूर्य ग्रहण 3 घंटे 25 मिनट तक का होगा और 21 जून, रविवार को सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर ग्रहण शुरू होगा, जबकि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सूर्य ग्रहण का मध्‍यकाल होगा. वैसे दोपहर बाद 2 बजकर दो मिनट पर ग्रहण समाप्‍त हो जाएगा.
इसी के साथ साल 2020 के अंत में एक और सूर्य ग्रहण लगेगा. आप सभी को हम यह भी बता दें कि इस बार सूर्य ग्रहण अपने देश भारत में भी देखा जा सकेगा. वैसे चंद्रग्रहण के बाद अब 21 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. जी दरअसल यह सूर्य ग्रहण भारत, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया, पाकिस्तान और चीन सहित अफ्रीका के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. आप सभी को पता हो सूर्य ग्रहण का समय सुबह 10 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर दोपहर दो बजकर चार मिनट तक रहेगा लेकिन इस बार सूर्यग्रहण रविवार को लग रहा है. तो ऐसे में शनिवार, 20 जून को ही रात 10 बजकर 20 मिनट से सूतक काल शुरू हो जाएगा.
जानिए ग्रहण लगने का समय - 
- पूर्ण ग्रहण शुरू होगा 21 जून सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर.
- ग्रहण का मध्य दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा.
- पूर्ण ग्रहण की समाप्ति दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर होगी.
- आंशिक ग्रहण की समाप्ति दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर होगी.